दिल्ली वाया पटना? INDIA गठबंधन की महारैली में जुटे कई दिग्गज; लालू बोले- ‘जनता ने हुमच दिया’


पटना:

बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी गठबंधन की एक बड़ी रैली हुई. इस रैली में लाखों की संख्या में लोग पहुंचे. राजद, वामदल और कांग्रेस की तरफ से मिलकर इस रैली का आयोजन किया गया था. खराब मौसम के बाद भी भारी संख्या में लोग पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में डटे रहे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPIM) के नेता सीताराम येचुरी और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव  ‘जन विश्वास रैली’ में शामिल हुए. 

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि “गांधी मैदान की आज की इस रैली से मैं ये आह्वान करता हूं कि आने वाले लोकसभा के चुनाव में हम भाजपा को नेस्तनाबूद कर देंगे…”

यह भी पढ़ें

आज देश में विचारधारा की लड़ाई है: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “देश में जब भी बदलाव आता है, तो बिहार में तूफान शुरू होता है. यहां से तूफान बाकी प्रदेशों में जाता है…बिहार देश की राजनीति का नर्व सेंटर है…आज देश में विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ नफरत, हिंसा, अहंकार और दूसरी तरफ मोहब्बत, भाईचारा है. अगर आप गठबंधन को समझना चाहते हो…एक लाइन में समझा जा सकता है-हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलते हैं…”

सबको धोखा देना यही पीएम मोदी की गारंटी है:  मल्लिकार्जुन खरगे

RJD की ‘जन विश्वास महारैली’ को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के राज्य में पिछले 3 सालों में 25 हजार लोग खुदकुशी कर चुके हैं क्योंकि नौकरी नहीं है, खाने के लिए अन्न नहीं है… फिर भी प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं, मोदी की गारंटी. आपकी गारंटी क्या है सबको मालूम है. सबको धोखा देना यही आपकी गारंटी है. 

बिहार यूपी में बीजेपी को हराना है: अखिलेश यादव

पटना के गांधी मैदान में RJD की ‘जन विश्वास महारैली’ को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘एक तरफ उत्तर प्रदेश ’80 हराओ’ का नारा दे रहा है, वहीं बिहार भी ’40 हराओ’ का नारा लगा रहा है। अगर यूपी और बिहार मिलकर 120 सीटें हरा देंगे तो भाजपा का क्या होगा?… 2024 में ‘संविधान मंथन’ होने जा रहा है। एक तरफ संविधान के रक्षक हैं और दूसरी तरफ संविधान के भक्षक हैं, संविधान को नष्ट करना चाहते हैं…”

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “जहां तक मेरी नज़र जा रही है केवल लोग ही लोग दिख रहे हैं. पटना के सड़कों पर भी लोग मौजूद हैं, प्रशासन ने रात भर तंग किया लेकिन आप सब यहां पहुंचे हैं… नीतीश जी हमारे चाचा हैं, हम उनका आदर-सम्मान करते हैं लेकिन ये वही नीतीश कुमार हैं, जब 2020  में हमने वादा किया था कि हम 10 लाख सरकारी नौकरी देंगे… तब उन्होंने कहा था कि यह असंभव है, जो 17 साल में नहीं हुआ, उसी मुख्यमंत्री से उन्हीं के हाथों हमने लगभग 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दिलवाने का काम किया.”

‘नौकरी मतलब तेजस्वी’ के लगे नारे

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित इस रैली को लोकसभा चुनाव से पहले इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है.रैली स्थल पर ‘महागठबंधन’ (जिसमें कांग्रेस, राजद और वामपंथी दल शामिल हैं) के समर्थकों की भारी भीड़ दिखी. राजद की इस ‘जन विश्वास रैली’ को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की राज्यव्यापी ‘जन विश्वास यात्रा’ के समापन पर आयोजित किया गया है.  रोजगार सृजन के प्रति प्रतिबद्धता जताने वाले तेजस्वी यादव के समर्थन में रैली के दौरान ‘नौकरी मतलब तेजस्वी’ जैसे नारे लगाए गए. 

ये भी पढ़ें- :

.

Leave a Comment

Exit mobile version